वर्ष 2024 की शुरुआत में बलरामपुर जिले के तराई क्षेत्र के तीन ब्लॉकों में मिनी स्टेडियम बनाने का खाका तैयार हुआ था। मिनी स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश में पूरा साल बीत गया, लेकिन विभाग की तलाश अधूरी रह गई। अब तक जमीन न मिलने से मिनी स्टेडियम के निर्माण की कवायद शुरू नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें : UP News: अयोध्या से देवीपाटन के बीच बनेगा प्रकृति संस्कृति पर्यटन कॉरिडोर
ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए युवा कल्याण विभाग की तरफ से बलरामपुर जिले में तीन मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है। तराई क्षेत्र में आने वाले गैसड़ी, तुलसीपुर और हरैया सतघरवा ब्लॉक में मिनी स्टेडियम बनवाने की रणनीति तैयार की गई थी। वर्ष 2024 की शुरुआत में अधिकारियों ने मिनी स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश शुरू की थी। इसी बीच लोकसभा चुनाव का दौर शुरू हो गया। लोकसभा चुनाव में तीन से चार महीने बीत गए। वहीं जुलाई-अगस्त में पुराने अफसरों का स्थानांतरण होता चला गया। इसके बाद जिले में आने वाले नए अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया। ऐसे में तराई क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाने का सपना अभी भी अधूरा है।
जमीन चिह्नित करने की चल रही प्रक्रिया
हरैया सतघरवा ब्लॉक के बरदौलिया में जमीन चिह्नित कर ली गई है। विभाग को हैंडओवर होना है। तुलसीपुर ब्लॉक के महादेव गोसाई में जमीन चिह्नित हुई, लेकिन वह जमीन स्टेडियम बनने के लायक नहीं है। इसी तरह गैसड़ी ब्लॉक के बरगदवा कला में जमीन देखी गई है - प्रबोध कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी बलरामपुर