खलीलाबाद बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए मिट्टी पटाई का कार्य शुरू हो गया है। लेकिन इसके साथ ही एक नई परेशानी सामने आई है। मिट्टी पटाई के कार्य में लगे भारी वाहनों के पहिए से सड़क जगह-जगह धंस गई है। जहां ठेकेदार ने मिट्टी पटवा दी है। अब सड़क में अचानक गड्ढे आने से राहगीर परेशान हैं। इस कारण 20 गांवों के लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
खलीलाबाद से बहराइच रूट के लिए बनाई जा रही रेलवे लाइन के लिए आसपास के खेतों से मिट्टी डाली जा रही है। इस कारण क्षेत्र के बेलौहा बाजार से घोसियारी जाने वाली सड़क से निकलकर भलुहा खेसरहा गांव से कोहड़ी, बिशुनपुरवा फरीदाबाद, बौड़िहार व भोपतजोत गांव होते हुए संतकबीरनगर जिले को जोड़ने वाली सड़क में टूट गई है। वाहनों के पहिए सड़क में इस कदर धंसे कि पिच के निशान भी खत्म हो गए हैं। भलुआ से विशुनपुरवा तक तीन किमी दूरी तय करने में लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धूल उड़ने से बाइक सवार व पैदल जाने वालों को नाक मुंह बांधना पड़ रहा है।