Balrampur News: पचपेड़वा में राप्ती नहर में तय मानक से की अधिक मिट्टी खुदाई, जांच के आदेश

बलरामपुर जिले के पचपेड़वा में 15 दिनों से राप्ती नहर में मिट्टी की खुदाई बड़े पैमाने पर हो रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें मानक के विपरीत जेसीबी से खुदाई कर कई ट्रैक्टर-ट्राॅलियों से मिट्टी ले जाई जा रही थी। देवीपाटन मंडल आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने जिलाधिकारी बलरामपुर को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार



सिंचाई विभाग की राप्ती नहर परियोजना पचपेड़वा कस्बे के पास से होकर निकली है। विभाग ने नहरों की पटरियों को दुरुस्त करने और चढ़ी मिट्टी को हटाने का कार्य बस्ती जनपद की किसी फर्म को दिया है। तय मानक के तहत पूरी नहर से 25 हजार घनमीटर मिट्टी निकाले जाने की स्वीकृति है, निकाली गई मिट्टी को डंप करना है। लेकिन पचपेड़वा में मानक से कई गुना ज्यादा मिट्टी निकाले जाने की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने की है। 


वायरल वीडियो में तय मानक से अधिक मिट्टी निकाले जाने की स्थिति प्रदर्शित हो रही है। देवीपाटन मंडलायुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि मिट्टी के खनन की निगरानी खनन अधिकारी को करनी चाहिए। उनसे जवाब मांगा गया है। इसके साथ ही नहर की मिट्टी की इस तरह खुदाई कराए जाने के बारे में मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.