बलरामपुर में निर्माणधीन रिंग रोड के लिए शेष बची 3.499 हेक्टेयर जमीन का बैनामा कराने के लिए किसानों को नोटिस शीघ्र जारी किया जाएगा। फरवरी 2026 तक यह परियोजना पूरी होनी है। रिंग रोड का संचालन शुरू होने के बाद शहर की एक लाख आबादी को जाम से निजात मिलेगी।
Also Read: चैत्र नवरात्रि और देवीपाटन मेले की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से देवीपाटन मंदिर में हुई बैठक
बलरामपुर शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए दो साल पहले 516 करोड़ रुपये से टू लेन के रिंग रोड का निर्माण कराने की कार्ययोजना बनाई गई थी। दुल्हिनपुर से बिजलीपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने तक 21 किलोमीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े आधे रिंग रोड के निर्माण के लिए 16 गांवों के किसानों से भूमि अधिग्रहण और एक फ्लाईओवर निर्माण पर 275 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था।
अब तक 95 करोड़ रुपये खर्च करके 13 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बाकी बचे गनवरिया गांव में शत प्रतिशत 2.89 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण दो करोड़ 50 लाख 71 हजार 511 रुपये में होना है साथ ही साथ हसुवाडोल में 96 लाख 78 हजार 388 रुपये में 0.59 हेक्टेयर और बलरामपुर देहात में चार लाख 43 हजार 146 रुपये में 0.019 हेक्टेयर भूमि खरीदी जानी है। इसके लिए प्रशासन ने पहले दो बार किसानों को नोटिस जारी किया था, लेकिन संपर्क न करने पर छूटे हुए तीनों गांवों के किसानों को शीघ्र ही अंतिम नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।
जल्द पूरा हो जाएगा भूमि बैनामा
रिंग रोड निर्माण में छूटे हुए किसानों से भूमि बैनामा कराने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। शीघ्र प्रक्रिया पूरी कराकर समय से रिंग रोड का निर्माण पूरा कराया जाएगा, ताकि शहर के लोगों को जाम से निजात मिल सके - प्रदीप कुमार, एडीएम बलरामपुर