बलरामपुर जिलें के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खगईजोत में शनिवार सुबह गैस सिलिंडर में आग लगने से विस्फोट हो गया. इस हादसे में सात लोग घायल हो गए. इनमें तीन की हालत गंभीर है, उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और चार घायलों का इलाज संयुक्त जिला अस्पताल में हो रहा है. विस्फोट इतना तेज था कि मकान के परखच्चे उड़ गये.
बलरामपुर जिलें के ग्राम पंचायत खगईजोत के मजरे भरिया गांव निवासी शिक्षामित्र नरेंद्र के घर में शनिवार की सुबह करीब 8.30 बजे उनकी बेटी रुचि (20) खाना बना रही थी. उस समय नरेंद्र विद्यालय गए थे. खाना बनाते समय बगल में रखे दूसरे सिलिंडर में रिसाव के चलते अचानक आग लग गई. रुचि चिल्लाते हुए बाहर की तरफ भागी. लोग सिलिंडर को भीगे कपड़े से बाहर निकालने लगे. इसी बीच सिलिंडर का पिन निकल गया और तेज धमाका हो गया.तेज विस्फोट से घर के परखचे उड़ गए साथ ही पड़ोस में नरेंद्र के भाई कमलेश और चचेरे भाई अरुण कुमार का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में हादसे में नरेंद्र के भाई कमलेश (45), नरेंद्र की पत्नी तारा देवी (36), बेटा अमित कुमार (18), बेटी अनुराधा (14), भतीजी संध्या (15), पिंकी (20) एवं चचेरी भाभी मीरा (55) घायल हो गए. संयुक्त जिला चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभात त्रिपाठी ने बताया कि घायलों में तारा देवी, अनुराधा व पिंकी की हालत गंभीर है. इन्हें बर्न यूनिट मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है. जबकि अन्य का जिला अस्पताल में इलाज किया गया.
Also Read - गैसड़ी में बसंतपुर गांव के पास डीसीएम और पिकअप में भिड़ंत, दो की मौत, डीसीएम चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार
फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की गैस सिलिंडर फटने से घटना की बात कही गई है, लेकिन घर पर मौजूद सिलिंडर टीम को ठीक मिले। घर में एक बोतल में पेट्रोल जैसी सामग्री भी मिली है, जिसे टीम अपने साथ ले गई है। इसके अलावा दीवाराें व घटनास्थल से नमूने लिए गए हैं.
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने परिजनों और गांव के लोगों से जानकारी की. डीएम ने कहा कि गैस सिलिंडर से हादसे की बात बताई है, लेकिन धमाका इतना तेज कैसे हुआ, इसकी जांच हो रही है. डीएम ने कहा कि हर पहलू की जांच की जा रही है. अस्पताल में डीएम ने घायलों से मुलाकात कर स्थिति जानी और बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश सीएमएस को दिए. डीएम ने बताया कि दो घायल 40 फीसदी झुलसे हैं, एक 20 फीसदी झुलसा है. इलाज हो रहा है, अन्य चार मामूली रूप से चोटिल हैं.