प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालु विष्णु मंडल को अपने घर ग्राम मछिया सिमरडा जिला गोड्डा, झारखंड जाना था, लेकिन वह भटककर बलरामपुर जिलें के गौरा चौराहा पहुंच गए। नाश्ता और भोजन कराने के बाद गौरा चौराहा थाने की पुलिस ने शनिवार को झारखंड में परिजनों को सूचना भेजी है। परिजन बलरामपुर जिलें के गौरा चौराहा के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : Siddharth Nagar News : सिद्धार्थनगर महोत्सव की शुरुआत आज से, लखबीर सिंह लक्खा के सुरों से सजेगी शाम
गौरा चौराहा पहुंचे विष्णु मंडल ने बताया कि महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पत्नी रामा के साथ मौनी अमावस्या को प्रयागराज पहुंचे थे। हादसे में अपनी पत्नी रामा से बिछड़ गए। एक दिन वहां इंतजार करने के बाद लोगों ने वापसी के लिए बस पर बैठा दिया। भाषा की समस्या के कारण गोड्डा जिला के बजाय गोंडा वाली बस पर बैठा दिया गया। बस में नींद आने के कारण वह गोंडा में न उतरकर गौरा चौराहा पहुंच गए। नींद खुली तो बस में लोगों से पूछा और गौरा चौराहा पर उतर गए। स्थानीय नागरिक मंजूर अहमद, गौरव श्रीवास्तव और राजेश वर्मा आदि ने हिम्मत बंधाई। चाय-बिस्कुट खिलाकर घर वापसी का भरोसा दिलाया।
गौरा चौराहा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर विष्णु मंडल को तुरंत थाने पर लाया गया। नाश्ता और भोजन कराने के बाद उनके परिजनों को फोन से सूचना दी गई है। शीघ्र ही परिजन पहुंचकर विष्णु मंडल को ले जाएंगे।