बलरामपुर जिले में लोगों को बेहतर आवागमन मुहैया कराने के लिए सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। इसी क्रम में अब 28.70 करोड़ से हर्रैया-नारायनपुर-कौवापुर तक साढ़े 11 किलोमीटर सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इससे न केवल भारत के लोगों को बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के लोगों का आवागमन सुगम होगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें में दो करोड़ की लागत से इन 10 सड़कों का होगा पुनर्निर्माण
हर्रैया-नारायनपुर-कौवापुर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग करीब एक दशक से क्षेत्रवासी कर रहे थे। क्षेत्रवासियों की मांग पर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने सड़क के चौड़ीकरण कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद विभाग ने सड़क का सर्वे कराया और उसके चौड़ीकरण के लिए बजट की डिमांड शासन से की। इसके बाद सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन स्तर से 28 करोड़ 70 लाख रुपये बजट स्वीकृत हुआ। बजट स्वीकृत होने के बाद विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शीघ्र ही शुरू होगा काम
सड़क का चौड़ीकरण कराने के लिए प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू कराया जाएगा। सड़क के चौड़ीकरण का काम पूरा होने में एक वर्ष का समय लगेगा - कुमार शैलेंद्र, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बलरामपुर