बलरामपुर जिलें के उतरौला तहसील में जर्जर भवन में रह रहे तहसील कर्मियों के लिए 88.85 लाख रुपये से नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: आमने-सामने हुई दो बाइकों की टक्कर में युवक की माैत, दो घायल
उतरौला तहसील परिसर में बना भवन काफी जर्जर हो गया है। छत और दीवार पर नमी बनी रहने से यहां रहने वाले कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आवास में रहने वाले कर्मियों का सामान भी खराब हो जाता है। कर्मियों की परेशानी को देखते हुए परिसर में नए भवन का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन से प्रस्ताव पास कर बजट जारी कर दिया है।
अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग राजेश कुमार ने बताया कि चार भवनों के निर्माण पर 88.85 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। भवन निर्माण के लिए निविदा का प्रकाशन कराया जा चुका है। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद भवन का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। भवनों का निर्माण कार्य 12 माह में तय समय के भीतर ही पूरा करा लिया जाएगा।