बलरामपुर जिले में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों पति और दूसरी पत्नी ने मिलकर पहली पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। नगर कोतवाली पुलिस ने 11 दिन बाद इस हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में पति जमील और दूसरी पत्नी शबनम को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर से सादुल्लाहनगर के लिए रोडवेज बस सेवा हुई शुरू
घटना 26 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे की है। कटरा शंकर नगर में हुई इस वारदात में आरोपियों ने शमशुलनिशा (पहली पत्नी) की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। शुरुआत में पति जमील ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह खेत में सोने गया था। तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर हमला किया।
शबनम ने पति जमील के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची
पुलिस की जांच में सामने आया कि दूसरी पत्नी शबनम को बच्चे नहीं हो रहे थे। जिसको लेकर मृतका शमशुलनिशा उसे अक्सर ताना देती थी। इससे परेशान होकर शबनम ने पति जमील के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। जमील भी शबनम से ज्यादा प्रेम करता था। उसी के साथ रहता था। जिसको लेकर अक्सर घर में झगड़े होते थे।
पूछताछ में शबनम ने कबूल किया कि वह इन रोजाना के झगड़ों से तंग आ चुकी थी। इसलिए उसने पति के साथ मिलकर शमशुलनिशा की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दे दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।