Bahraich News : बहराइच में अधिवक्ता के साथ हुई अभद्रता के विरोध में गुरुवार को वकीलों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन दिया.
बहराइच के मेवाती पूरा क्षेत्र की एक विवादित जमीन पर उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश होने के बाद भी अवैध निर्माण किया जा रहा था.जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री राजेश शुक्ला जब इस अवैध निर्माण की शिकायत करने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, तो वहां प्रिंस नामक व्यक्ति और उसके साथियों ने उनके साथ अभद्रता और हाथापाई की. लोगों के एकत्र होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए.
Also Read - बहराइच में तेंदुए का आतंक एक ही गांव के चार लोगों पर किया हमला
इस घटना से नाराज अधिवक्ताओं ने बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी से मुलाकात कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की. साथ ही, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे हटाने की मांग भी रखी. जिलाधिकारी ने वकीलों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.