बलरामपुर जिला कारागार में शुक्रवार को बंदियों ने संगम के पवित्र जल से अमृत स्नान किया। जिला कारागार के कुंड में संगम का पवित्र जल मिलाकर बंदियों को अमृत स्नान कराया गया और उसके महत्व की जानकारी भी दी गई ।
यह भी पढ़ें : बलरामपुर जिलें के गौरा माफी में मृत अवस्था में मिला मादा तेंदुए का शव, वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कारागार अधीक्षक राम कुबेर सिंह ने कहा कि अमृत स्नान से तन व मन पवित्र होता है। बंदी रक्षक अभिषेक मणि त्रिपाठी को प्रयागराज भेजकर त्रिवेणी संगम से जल मंगाया गया। कारागार परिसर में कुंड को फूलों से सजाया गया। पूजा-अर्चना के बाद कलश में प्रयागराज का गंगा जल लिया गया और उसे कुंड में मिलाकर सभी बंदियों को अमृत स्नान कराया गया।
जेलर शैलेश कुमार सिंह सोनकर ने बंदियों को मन की पवित्रता से सकारात्मक सुधार लाने की अपील की। कहा कि अमृत स्नान बंदियों में नई ऊर्जा का संचार करेगा। इस दौरान डिप्टी जेलर देवकांत वर्मा, जन्मेजय सिंह गौर, शारदा देवी व कामता प्रसाद भार्गव आदि माैजूद रहे।