यूपी के गोंडा जिलें के मनकापुर में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने 8600 फीट ऊपर से हिमालय दर्शन किया. केंद्रीय मंत्री ने माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से कई मील का सफर तय कर हिमायल का दर्शन किया. इस रोमांच से भरी यात्रा को अपने जीवन का सबसे सुखद पल बताते हुए अपनी इस यात्रा को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो कई बार वह माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से उड़ान भर चुके हैं लेकिन इस बार की उड़ान काफी अलग थी.एक तो ऊंचाई अधिक थी, दूसरी हवा तेज थी. ऐसे में माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट को संभालना चुनौती भरा था.
यह भी पढ़े : यूपी के इस जिलें में बिछेगी 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, 53 गांवों में ली जाएगी किसानों से जमीन
उन्होंने कहा कि मान्यता है कि हिमालय पर भगवान भोलेनाथ का वास है.हिमालय का दर्शन करने से मन को काफी शांति मिली.यह काफी अद्भुत पल था.