Balrampur News: बलरामपुर में रियल स्टेट कारोबारियाें के घर पर आयकर विभाग का छापा

बलरामपुर शहर के रियल स्टेट कारोबारियों के घरों पर शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। देर शाम तक कई टीमों ने करीब आधा दर्जन लोगों के घरों को खंगाला। बृहस्पतिवार की देर शाम पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर स्थानीय पुलिस टीम की मांग की। घरों के बाहर पुलिस मुस्तैद रही और घरों में आयकर की टीम ने जांच पड़ताल की। इस दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर मेडिकल कॉलेज से जुड़ें सीएचसी श्रीदत्तगंज और उतरौला, छात्र कर सकेंगे पढ़ाई



आयकर की टीम में शामिल अधिकारी किसी से बात करने को तैयार नहीं रहे। शहर के सिटी पैलेस स्थिति एक कारोबारी के घर के बंद कमरे में चार घंटे से अधिक समय तक टीम में शामिल अधिकारी छानबीन करते रहे। बताया जा रहा है जमीन की खरीद फरोख्त में धनराशि के लेनदेन में कोई चूक सामने आने से आयकर विभाग की निगाहें प्रापर्टी कारोबारियों पर टिक गईं हैं।


दूसरी टीम ने गदुरहवा मोहल्ले के एक कारोबारी के उतराैला रोड पर स्थित दफ्तर पर देर शाम तक छानबीन कीही। जांच के दायरे में भगवतीगंज के अलावा आसपास के मोहल्ले के दो कारोबारी भी रहे, जिनके घरों में प्रापर्टी डीलिंग के अभिलेख के साथ ही उनके बैंक खातों की जांच की गई है। कोई भी पूरी कार्रवाई के बारे में साफ कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। माना जा रहा है कि शनिवार यानी आज भी आयकर की टीम पड़ताल करेगी।


जमीन के सौदे में कमाई का नहीं देते थे हिसाब


बलरामपुर शहर में कई प्रमुख मार्गों पर जमीनों की खरीद फरोख्त इस समय बड़े पैमाने पर हो रहा है। मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय के साथ ही एयरपोर्ट के विस्तार से जिले के कई क्षेत्रों में जमीनों की कीमत बढ़ गई है। लगातार नए-नए प्रापर्टी डीलरों की संख्या बढ़ रही है। कई के बारे में तो यह भी नहीं पता है कि उन्होंने इस कारोबार के लिए कहीं से वैध लाइसेंस लिया भी है या नहीं। इसके साथ ही कमाई का ब्योरा भी आयकर की साइट पर सही नहीं दे रहे हैं।


मांगी गई थी सुरक्षा


आयकर विभाग के अधिकारी बलरामपुर शहर में कुछ जांच करना चाहते थे। उन्होंने पुलिस फोर्स की मांग की थी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स मुहैय्या कराई है। जांच के बारे में कोई जानकारी नहीं है - नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.