भारत और पाकिस्तान की टीम आज यानी 23 फरवरी को दुबई में आमने सामने होंगी. वैसे तो चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो गई है लेकिन भारत और पाकिस्तान के फैंस को बेसब्री से आज के महामुकाबले का इंतजार था.
2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. भारतीय टीम के पास आज 8 साल पुराना हिसाब को चुकता करने का मौका है.
Also Read - वायरल IIT बाबा ने किया दावा 'एड़ी-चोटी का जोर लगा ले, नहीं जीतेगी इंडिया...पाकिस्तान की होगी जीत'
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था. अगर इस मैच में वो पाकिस्तान को हरा देती है तो भारत को सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. दूसरी ओर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने हराया था. अगर आज पाकिस्तान भारतीय टीम से हारता है तो अगले दौर में जगह बनाने की राह कठिन हो जाएगी.