बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के विशुनपुर कोडर गांव में सड़क पर पिकअप की चपेट में आने से परशुराम की तीन वर्षीय पुत्री लक्ष्मी की मौत हो गई है। परशुराम ने बताया कि उनकी बेटी सड़क पार कर रही थी। तभी अचानक सब्जी बेचने जा रही पिकअप की चपेट में आ गई।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर में हुए सिलिंडर विस्फोट के पीड़ितों को दी गई आर्थिक मदद
घायल बेटी को सीएचसी पचपेड़वा में भर्ती कराया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, घटना की छानबीन कराई जा रही है।