Balrampur News: दो बाइकों की हुई टक्कर से गिरे मासूम की ट्रक से कुचलकर मौत

बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर-मनकापुर मार्ग पर मद्दौघाट जंगल में सोमवार दोपहर बाइक सवार पिता-पुत्र एक अन्य बाइक की टक्कर से गिर गए। तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मासूम पुत्र की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।




यह भी पढ़ें : Ayushman Card :-फरवरी में लगेंगे 72 आयुष्मान कार्ड शिविर, 5 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज बलरामपुर में बुजुर्गों के लिए बड़ी सौगात 



सादुल्लाहनगर के ग्राम लौकिया ताहिर निवासी रामू वर्मा (30) सोमवार दोपहर तीन बजे अपने बेटे अनमोल (06) के साथ मनकापुर के उपाध्यायपुर ग्रिंट स्थित अपनी बहन के घर से लौट रहे थे। तभी मद्दौघाट जंगल में सादुल्लाहनगर की ओर जा रहे एक बाइक सवार की उनकी बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में रामू व अनमोल सड़क पर गिर पडे़। तभी पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर अनमोल कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घायल रामू को यूपी 112 की पुलिस टीम ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पीआरवी के चालक राकेश पांडेय ने बताया कि हादसा करने वाला ट्रक मौके से भाग गया है। थाने पर सूचना दी गई है।


सादुल्लाहनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हादसा करने वाले ट्रक का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि बाइक चला रहे रामू हेलमेट नहीं पहने थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.