उत्तर प्रदेश सरकार के बजट से बलरामपुर जिले की उम्मीदों को पंख लग गए हैं। सेटेलाइट सेंटर को राज्य मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 25 करोड़ का बजट जारी हो गया है। साथ ही श्रावस्ती एयरपोर्ट के बलरामपुर तक विस्तार की स्वीकृति से बलरामपुर जिले को भी एयरपोर्ट की सौगात मिली है।
यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश में इस नई रेलवे लाइन के लिए जमीन तय, भूमि अधिग्रहण का इंतजार
श्रावस्ती एयरपोर्ट का बलरामपुर जिले में होगा विस्तार
श्रावस्ती एयरपोर्ट का बलरामपुर जिले के बगाही और एलहवा गांव तक विस्तार करने को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए प्रशासन ने 350 किसानों की 500 बीघे भूमि पहले ही अधिग्रहित कर ली है। इसकी रिपोर्ट भी शासन को भेजी जा चुकी है। विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट में एयरपोर्ट के विस्तार को मंजूरी मिलने से जिले के लोगों में उत्साह है। काॅमन एयरपोर्ट होने से दोनों गांवों के आसपास विकास को रफ्तार मिलेगी। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी।
सड़कों, पुलों, पुलिया, नहरों, नलकूपों के लिए बजट में बड़े स्तर प्रावधान से जिले में विकास को गति मिलेगी। वहीं, उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहीं मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की मंजूरी से भी शिक्षा में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।