आजादी के बाद पहली बार बलरामपुर जिले की उतरौला तहसील को रेलवे लाइन से जोड़ा जाना है, इसकी तैयारी तेज हो गई है। खलीलाबाद से बहराइच वाया उतरौला और श्रीदत्तगंज से होकर बलरामपुर-श्रावस्ती तक नई रेल लाइन बिछाई जानी है। इसके लिए बलरामपुर जिले के 53 गावों में भूमि अधिग्रहण होना है। बहराइच में अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने से मार्च तक जिले में भी प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: 88.85 लाख की लागत से बलरामपुर जिले के इस तहसील परिसर में बनेगा आवास
खलीलाबाद बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेल लाइन के लिए 2014 में सर्वे के लिए बजट मिला था। इस वर्ष बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर 80 किमी रेल लाइन बिछाने के लिए 620 करोड़ रुपये मिले हैं। खलीलाबाद से बहराइच जनपद की सीमा तक 240.264 किलोमीटर लंबाई में रेलवे लाइन बिछाई जानी है।
बलरामपुर जिले में 53 गांवों में रेल पटरी बिछाने के लिए किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन चिह्नित कर खेतों में पत्थर भी लगाए जा चुके हैं। रेल पटरी बिछाने के लिए 40 फीट चौड़ाई में जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। जिन स्थानों पर रेलवे स्टेशन बनने हैं, वहां पर 100 मीटर चौड़ाई में जमीनें अधिग्रहीत की जाएंगी।