Balrampur News: धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार

बलरामपुर पुलिस ने धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले अंतर राज्यीय गिरोह के सरगना राहुल सिंह निवासी मलेथ कनक थाना बीकापुर जनपद अयोध्या को बलरामपुर जिले की सादुल्लाहनगर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसपर जनमानस में आतंक व भय का माहौल पैदा करने, शादी में बाधा पहुंचाने व विस्फोटक पदार्थ फेंककर डराने का आरोप है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव से प्रगाढ़ होंगे दोनों देशों के संबंध



सादुल्लाहनगर थाना के गूमाफातिमाजोत शिवशंकर चौराहा निवासी रामलोटन गुप्ता ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी और बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे व्हाट्स नंबर पर मुझे व मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए 05 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। व्यक्ति ने धमकी दी कि जिस लड़की से तुम्हारे लड़के शादी हो रही है, उसकी फोटो मेरे पास है, वायरल कर दूंगा। शिवशंकर ने बताया कि इससे पहले रुपये न देने पर 31 जनवरी की रात मेरी दुकान की छत पर विस्फोटक पदार्थ फेंककर डराने और चोट पहुंचाने का प्रयास किया था। 


अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की। एसपी विकास कुमार ने रंगदारी मांगने के मामले में सादुल्लाहनगर की पुलिस को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव के मुताबिक इंस्पेक्टर मनोज सिंह की टीम ने मंगलवार को हसनापुर के पास रंगदारी मांगने वाले सरगना राहुल सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।


दबदबा बनाने के लिए की हत्या और मारपीट


गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह ने पूछताछ के दौरान पुलिस से बताया कि दबदबा बनाने के लिए हत्या और मारपीट करता है। भोलीभाली लड़कियों से दोस्ती कर उनकी शादी तय होने पर लड़के पक्ष का फोन नंबर लेकर रंगदारी मांगता है। रुपये न देने पर धमकी देने के लिए रात में पटाखा बम से हमला करता है।


दो जिलों के छह थानों में दर्ज हैं 16 मुकदमे


सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह के खिलाफ दो जिलों अयोध्या और बस्ती के छह थानों में 16 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। अयोध्या जिले के थाना पुराकलंदर, बीकापुर, कैंट, इनायतनगर व तारुन और बस्ती जिले के परसुरामपुर थाना में राहुल सिंह के खिलाफ एससी/एसटी, विस्फोटक अधिनियम व आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.