Balrampur News: बाइक सवार व्यक्ति पर तेंदुए ने किया हमला, घायल

बलरामपुर जिलें में सोहेलवा जंगल के सीमावर्ती गावों में तेंदुए का तांडव थम नहीं रहा है। लालनगर सिपहिया और देवनगर गांव में भी तेंदुए की दस्तक से लोग सहमे हैं। अब बैरिहवा गांव में भी तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया। वन विभाग की टीम क्षेत्र में सक्रिय हो गई है, तेंदुए की निगरानी बढ़ाने के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।




यह भी पढ़ें: UP Board Exam Date 2025: महाकुंभ के चलते टाली गई यूपी बोर्ड की परीक्षा, अब नई डेट 9 मार्च



बाइक सवार बनकटवा रेंज के ग्राम बैरिहवा निवासी अंकित कुमार तिवारी पर तेंदुए ने मंगलवार की रात करीब नौ बजे हमला कर घायल कर दिया। बनकटवा रेंज के सकरी गांव के पास यह हादसा हुआ। अंकित का सीएचसी शिवपुरा में इलाज कराया जा रहा है। अंकित ने बताया कि बाइक से मंगलवार रात करीब नौ बजे शिवपुरा बाजार से घर जा रहे थे। सकरी गांव स्थित ईंट-भट्ठा के पास बैठे तेंदुए ने छलांग लगाकर पीठ पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में वह बाइक लेकर गिर गए। बाइक सवार के गिरने से तेंदुआ भागकर झाड़ी में चला गया। अंकित के पीठ पर तेंदुए के पंजे के निशान बन गए हैं।


एसडीओ एमबी सिंह ने बताया कि मौके पर रेंजर शत्रोहन लाल के नेतृत्व में टीम भेजी जा रही है। घायल अंकित का इलाज कराने का निर्देश रेंजर को दिया गया है। जंगल से आसपास बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.