Bahraich News: बहराइच जिले के जंगल से सटे गांव बरगदहा में गुरुवार की सुबह अचानक एक तेंदुआ पहुंच गया. जब तक लोग कुछ समझ पाए तब तक उसने चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया.
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव में गुरुवार सुबह तेंदुए ने खेत की तरफ जा रहे रमाकांत पर हमला कर दिया. उनके शोर मचाने पर बचाने पहुंचे संदीप को भी घायल कर दिया. वहां से भाग कर तेंदुआ शत्रुघ्न के घर में घुस गया. घर से निकलते समय पुलिया के पास शंकर दयाल पर हमला बोल दिया. तेंदुआ ने शंकर दयाल को पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक ही गांव के चार लोगों पर तेंदुए के हमले से गांव के लोग दहशत में है.
Also Read - फर्जी दस्तावेजों के जरिए करते थे लक्जरी गाड़ियों की हेराफेरी, तीन गिरफ़्तार
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को भी दी. सूचना पर तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंच गए. डीएफओ ने बताया कि तेंदुआ के हमले में कुछ ग्रामीणों के घायल होने की सूचना मिली है. तत्काल कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है. उन्हें कांबिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं.