Balrampur News: तेंदुए की चालाकी वन विभाग पर पड़ रही भारी, कैमरा लगते ही बदल दे रहा स्थान

बलरामपुर जिले के गैंसडी क्षेत्र में तेंदुए की हरकतों से वन विभाग के अधिकारी परेशान हैं। आए दिन किसी न किसी गांव में तेंदुआ के नजर आने से ग्रामीण दहशत में हैं। लेकिन तेंदुए की निगरानी के लिए विभाग जहां-जहां कैमरा लगवाता है, वहां से तेंदुआ दूरी बना लेता है। इसके बाद दूसरे गांव में तेंदुए के पहुंचने की खबर आ जाती है। इससे ग्रामीणों के साथ वन विभाग भी परेशान है।




यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिलें में केंद्रीय राज्यमंत्री ने आठ हजार फीट की ऊंचाई से किया हिमालय दर्शन 



तेंदुए के स्थान बदलने से वन विभाग की टीम को मशक्कत करनी पड़ रही है। अब ट्रैपिंग कैमरों की संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई है। इसके बाद भी वह दिख नहीं रहा है। बीते दिनों से बेनीनगर, बेलहसा, सुस्ता, हरनहवा, कुड़वा, मदरहवा, भोजपुर संतरी, बखरकोटवा, धोबहा, त्रिलोकपुर, जिगनिहवा, कन्हईडीह आदि गांवों में तेंदुआ सक्रिय है। बेनीनगर में गाय, धोबहा में भैंस, भोनूराय कुट्टी पर बछड़े को अब तक तेंदुआ अपना निवाला बना चुका है।


क्षेत्रवासी अवधबिहारी पांडे, अनूप सिंह, मो. इरफान, मो. सलीम, डीपी भारती के अनुसार तेंदुआ शाम के बाद अक्सर आबादी के आसपास दिख जाता है। लोगों ने कैमरा के बजाय प्रशासन से पिंजरा लगाने की मांग की है। वन दारोगा मनमोहन पांडे ने बताया कि कैमरा लगाया गया था, लेकिन उसमें तेंदुआ नजर नहीं आया। कैमरा का स्थान बदलकर अलग लगाया गया है। निगरानी की जा रही है, लोगों को सतर्क किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.