Balrampur News: बीएड प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग कराएगा मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय

बलरामपुर जिले में निर्माणधीन मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल किया गया है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करा रहा है। उसी की ओर से उन विश्वविद्यालयों की सूची जारी की गई है, जहां प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग का आयोजन होना है। मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय से काउंसिलिंग की प्रक्रिया होने से देवीपाटन मंडल के बीएड में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सहूलियत मिलेगी।




Also Read : 20 कर्मचारी रखेंगे 67 परीक्षा केंद्रों पर नजर, त्रिस्तरीय होगी निगरानी



चार जिलों के 167 कॉलेजों से जुड़ा है विश्वविद्यालय 


बलरामपुर जिले में निर्माणधीन मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय से चारों जिलों के 167 महाविद्यालयों को संबद्ध किया गया है। साथ ही बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुक्रवार की रात 12 बजे से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च किए जा सकेंगे। हालांकि 9 मार्च से विलंब शुल्क देना होगा। बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान न सिर्फ विद्यार्थियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी बल्कि एआई और सीसीटीवी कैमरों से केंद्रों पर सतत निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।


आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को शुल्क भी देय करना होगा। सामान्य और ओबीसी के लिए 1400 रुपये और एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए 700 रुपये शुल्क देय होगा। विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए सरल प्रक्रिया अपनाई गई है। मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए संबद्धता मिली है। इससे विद्यार्थियों को सहूलियत होगी, आगे की तैयारी की जा रही है।


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन


बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध यूपी बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, एक नया पेज खुलेगा, जहां आवेदक को अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद अकाउंट में लॉगइन करें। आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट डिटेल्स प्राप्त करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर देखते रहना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.