Balrampur News: मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के निरीक्षण को लेकर एक्सईएन और प्राचार्य में ठनी, जाने क्या हैं पूरा मामला

सीएम योगी आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्रोजेक्ट मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के निर्माण कार्यों के निरीक्षण को लेकर बवाल मच गया है। बीते दिनों एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था, जिस पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अर्पित निगम ने सवाल उठाया है। उन्होंने प्राचार्य से मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के निरीक्षण के संबंध में जवाब मांगा है।




यह भी पढ़ें : UP News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... आज चलेगी 17 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें



क्या हैं पूरा मामला 


अधिशासी अभियंता ने प्राचार्य को पत्र लिखकर पूछा है कि उन्होंने निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किस अधिकार से किया है। इस मामले में जब प्रो. जेपी पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया की विश्वविद्यालय निर्माण समिति के सदस्य उच्च शिक्षा अधिकारी लखनऊ ने उन्हें अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।


हर सप्ताह विश्वविद्यालय निर्माण की प्रगति निरीक्षण उन्हें उपलब्ध कराने का पत्र भी जारी किया है। इस पत्र की प्रति निर्माण समिति के अध्यक्ष डीएम को भी उपलब्ध करा दी गई है। उसी के आधार पर मैंने 29 जनवरी को विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था। यह जवाब मैंने अधिशासी अभियंता को भी दे दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.