Balrampur News: बलरामपुर जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में 40 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मिले अनुपस्थित

विकास भवन बलरामपुर में जन शिकायतों के निस्तारण के समय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने की आदत बन गई है। इसका खुलासा सोमवार को बलरामपुर डीएम के औचक निरीक्षण के समय हुआ। डीएम ने अनुपस्थित मिले 40 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: साइबर ठगों ने खाते में पैसे भेजने की कही बात, 84,890 रुपये ठगे



उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से सुबह 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करने का निर्देश दिया है। लेकिन विकास भवन में इस आदेश का कहीं पालन नहीं होता है। इसकी हकीकत जानने के लिए सोमवार को डीएम पवन अग्रवाल ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सहित 40 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। कर्मियों के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई।


इस पर बलरामपुर डीएम ने कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कर्मियों के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही सभी कर्मियों को 10 से 12 बजे तक कार्यालय में मौजूद रहकर जन सुनवाई करते हुए उनका निस्तारण करने का निर्देश दिया और कहा कि दोबारा निरीक्षण के दौरान कोई अधिकारी अनुपस्थित मिलता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.