केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि पार्वती अरगा अयोध्या के पास है। ऐसे में यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। अयोध्या से देवीपाटन के बीच एक नया प्रकृति संस्कृति पर्यटन कॉरिडोर बनेगा, जिससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: विश्व वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर बलरामपुर में पेटिंग, फोटोग्राफी एंव फिल्म डाकूमेन्ट्री प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
उन्होंने पार्वती अरगा के महत्व से अवगत कराया। कहा कि उत्तर प्रदेश में 1,33,434 वेटलैंड हैं, जो इसके भौगोलिक क्षेत्र का 5.16 प्रतिशत हैं। ये वेटलैंड प्रमुख रूप से गंगा, यमुना, रामगंगा, घघरा, गोमती और राप्ती नदियों की घाटियों में स्थित हैं। इसके साथ ही देवीपाटन धाम को बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है। गोंडा में 100 से अधिक छोटे-बड़े वेटलैंड हैं। गोंडा को वेटलैंड सिटी के रूप में पहचान दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान, राज्यमंत्री केपी मलिक, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, करनैलगंज अजय कुमार सिंह, तरबगंज प्रेम नरायन पांडेय, कटरा बाजार बावन सिंह, गौरा प्रभात कुमार वर्मा, मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, भाजपा के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, डीजी फारेस्ट सुशील कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव अनिल कुमार, मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील, आईजी अमित पाठक, डीएम नेहा शर्मा, एसपी विनीत जायसवाल, सीडीओ अंकिता जैन, डीएफओ सोहेलवा डॉ. एम सेम्मारन भी मौजूद रहे।