बलरामपुर डिपो में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले नौ रोडवेज संविदा बस परिचालकों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है। महाकुंभ मेले में रोडवेज बसों को ले जाने में बहाना बनाने पर कार्रवाई की गई है। अमृत स्नान के लिए जिले से 55 रोडवेज बसों को भेजा गया है। श्रद्धालुओं की जिले में वापसी को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश के इस जिलें में एक दो नहीं 12 जगहों पर मिले तेल भंडार के संकेत
माघ पूर्णिमा स्नान के अवसर पर 12 फरवरी को महाकुंभ मेले के संगम में डुबकी लगाने के लिए जिले से काफी संख्या में श्रद्धालुओं को रोडवेज बसों से प्रयागराज भेजा गया है। बलरामपुर डिपो की 55 बसें श्रद्धालुओं को संगम स्नान कराने के लिए जिले से गईं हैं। इसमें छह बसें 40 सीट और 49 बसें 52 सीट वाली शामिल हैं। वहां से श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए तैयारी की जा रही है। डिपो की वरिष्ठ केंद्र प्रभारी तरन्नुम का कहना है कि अयोध्या रूट पर 10 से 12 घंटे जाम लग रहा है। इसी कारण रोडवेज की बसों को लखनऊ व अन्य रूट से लाने की तैयारी की जा रही है। चालकों और परिचालकों को जाम के रास्ते पर न जाने का निर्देश दिया गया है।
संतोषजनक जवाब न देने पर होगी कार्रवाई
एआरएम गोपीनाथ दीक्षित का कहना है कि महाकुंभ मेले में बसों को न ले जाने वाले आउटसोर्सिंग व संविदा परिचालकों से जवाब तलब किया गया है। इसमें आउटसोर्सिंग से तैनात परिचालक आत्मा प्रसाद, पंकज तिवारी और संविदा परिचालक संदीप कुमार सिंह, रन बहादुर सिंह, अखंड प्रताप सिंह, तौहीद खां, अभय प्रताप यादव, साहेब राम व प्रदीप कुमार पाठक शामिल हैं। नोटिस जारी कर 24 घंटे में ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया गया है।