तेंदुए ने बलरामपुर शहर में भी दस्तक दे दी है। बलरामपुर नगर के अचलापुर में रविवार देर शाम तेंदुए के नजर आने से लोगों में दहशत है। राजा बलरामपुर की नील कोठी के पास स्थित सागौन के बाग में तेंदुआ छिपा है। रविवार की देर शाम तेंदुआ बाग से बाहर निकला तो लोगों ने शोर मचाकर खदेड़ दिया। वन विभाग को सूचना दी गई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें में दो अलग-अलग सड़क हादसों में हुई दो बुजुर्गों की मौत
अचलापुर के निवासियों ने बताया कि रविवार शाम आसपास मौजूद लोगों को तेंदुआ दिखाई पड़ा। पहले तो लोग सहम गए, बाद में शोर मचाकर उसे खदेड़ा तो वह सागौन के बाग में घुस गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके की जांच की। फिलहाल कोई पदचिह्न नहीं मिला है। वहीं, स्थानीय लोगों का दावा किया कि तेंदुआ ही है।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 के मई माह में भी नीलकोठी के पास बाग में तेंदुआ था। जिसे लंबे समय बाद पकड़ा गया था। वन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 10 दिनों बाद पिंजड़े में तेंदुआ फंसा था। चार साल बाद फिर तेंदुआ के देखे जाने से लोग सहमे हैं। डीएफओ एम. सेम्मारन ने बताया कि सूचना मिली है। लोगों को सतर्क किया गया है। तेंदुआ के आने की सूचना पर टीम भेजकर जांच कराई जा रही है।