बलरामपुर जिले के ललिया-हरिहरगंज मार्ग पर रविवार की रात कोड़री चौराहा के दक्षिणी छोर पर पुल से बाइक सवार टकरा गया। घटना में टेढ़वा निवासी जीवनलाल (27) की मौत हो गई। उसका साला थाना महराजगंज तराई के मूड़ाडीह निवासी रोहित (28) घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: जानिए उत्तर प्रदेश सरकार की बजट में बलरामपुर के लिए क्या हैं खास?
ग्राम प्रधान टेढ़वा शिव प्रसाद यादव ने बताया कि जीवन लाल के चार वर्षीय बेटे का रविवार को जन्मदिन था। कार्यक्रम में उनके रिश्तेदार आए थे। किसी कार्य से जीवनलाल अपने साले रोहित के साथ बाइक से कोड़री गांव जा रहे थे। कोड़री चौराहे के दक्षिण छोर पर पुल से टकरा कर बाइक गड्ढे में चली गई। बाइक के नीचे दबकर जीवनलाल की मौत हो गई और रोहित घायल हो गया। रोहित को यूपी 112 की टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज के बाद रोहित को डिस्चार्ज कर दिया गया है।