पूर्वोत्तर रेलवे ने अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से 11 ट्रेनें निरस्त कर दी है। ये ट्रेनें 6 से 12 फरवरी तक निरस्त कर दी गईं हैं। यह जानकारी एनईआर के सीपीआरओ ने दी है। जानकारी के अनुसार 55093 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी, 55091 गोंडा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी, 55092 सीतापुर सिटी-गोंडा सवारी गाड़ी इन सभी तिथियों में निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें : UP News: पांच जिलों को जोड़ेगी ये नई रेलवे लाइन... 80 लाख की आबादी का सफर होगा आसान
इसके अलावा 55094 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी, 55059 सीतापुर-शाहजहांपुर सवारी गाड़ी, 55060 शाहजहांपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी, 55031 गोरखपुर-गोंडा सवारी, 55033 गोंडा-सीतापुर सवारी गाड़ी, 55034 सीतापुर-गोंडा सवारी गाड़ी, 55032 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी,15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।
14 को निरस्त रहेगी गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस
दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-कोंड्डपल्ली रेल खंड पर तीसरी लाइन के लिए प्री-नॉन इंटर लॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। 14 एवं 16 फरवरी को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस तथा कोच्चुवेली से 18 एवं 19 फरवरी को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर निरस्त रहेगी।