सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बरहवा रेंज क्षेत्र अंतर्गत गौरामाफी गांव के पदुमनाथ शुक्ला के खेत में बुधवार को एक मादा तेंदुआ का शव मिला था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा जांच कराने का निर्णय लिया गया है। बरेली जिले में बिसरा जांच से मादा तेंदुए की मौत का राज खुलेगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: पचपेड़वा में राप्ती नहर में तय मानक से की अधिक मिट्टी खुदाई, जांच के आदेश
साथ ही जंगली जानवरों से लोगों की सुरक्षा के साथ उनके संरक्षण को लेकर सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग से सटे गांवों में बृहस्पतिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। बनकटवा रेंज के बरगदही गांव में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। एसडीओ एमबी सिंह ने बताया कि मादा तेंदुए के शरीर पर चोट के काई निशान नहीं मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारणों से सही पता नहीं चल सका है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मादा तेंदुए के बिसरे को जांच के लिए बरेली भेजा गया है। बिसरा जांच से मौत के कारणों का पता चल सकेगा।