माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने द्वितीय चरण में रविवार को बलरामपुर जिले के 15 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 2197 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया, जबकि 38 अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा कराने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नेपाल से चरस की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार
बलरामपुर जिले में प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए 92 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से रविवार को 15 परीक्षा केंद्रों पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान एवं कृषि पशु पालन विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई। परीक्षा में पंजीकृत 2235 बच्चों के सापेक्ष 2197 उपस्थित थे जबकि 38 अनुपस्थित रहे।
डीआईओएस ने कन्या इंटर कॉलेज हरैया बलरामपुर, टीडीएस इंटर कॉलेज लौकहवा काशीपुर, ताहिरा गर्ल्स इंटर कॉलेज तुलसीपुर, सदगुरू शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज रामनगर लालपुर तथा राजकीय इंटर कॉलेज केसरी का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम प्रभारी हफीजुर्रहमान ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए नौ सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर के लिए मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने अपने ब्लॉकों के प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।