बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर से बलरामपुर के लिए रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू हो गया है। जिससे यात्रियों को आवागमन में मदद मिलेगी। यात्रियों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जताई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें के इस विद्यालय में तैयार किया गया नक्षत्रशाला, विद्यार्थी जानेंगे विज्ञान के रहस्य
स्थानीय लोगों ने एआरएम से बलरामपुर से सादुल्लाहनगर तक रोडवेज बस सेवा का संचालन कराने की मांग की थी। मांग पूरी होने पर लोगों ने खुशी जताई है। चालक सुभाष चंद्र व परिचालक रवि प्रताप मौर्या ने बताया कि सादुल्लाहनगर से बलरामपुर के लिए दो फेरे में रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। सादुल्लाहनगर से सुबह 7.30 बजे बस रोजाना बलरामपुर के लिए रवाना होगी। जो बलरामपुर 10:00 बजे पहुँचेगी, इसी तरह शाम को चार बजे बलरामपुर से सादुल्लाहनगर के लिए रोडवेज बस प्रतिदिन जाएगी।