Balrampur News: सड़क हादसे में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे सात श्रद्धालु घायल

प्रयागराज महाकुंभ से संगम स्नान करके घर वापस लौट रहे बलरामपुर जिले के सात श्रद्धालु सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसा गोंडा जिले के मनकापुर थाना के क्षेत्र के दतौली चीनी मिल के पास सोमवार की भोर चार बजे सड़क हादसा हुआ। सीएचसी मनकापुर में श्रद्धालुओं का इलाज कराया गया।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर में हुए सिलिंडर विस्फोट के पीड़ितों को दी गई आर्थिक मदद



तुलसीपुर थाना क्षेत्र के भंगहाकला निवासी चांदे दुसाध ने बताया कि उनके पुत्र राघव के साथ ग्राम भंगहाकला के नंदकुमार, राजेश, अनिल, चिंताराम, पंकज व कल्लू प्रयागराज महाकुंभ संगम स्नान के लिए गए थे। सभी लोगों ने एक बोलेरो बुक कराई थी। रविवार को देर शाम वह लोग वापस लौट रहे थे। उनका वाहन मनकापुर के दतौली चीनी मिल के पास गन्ने के ट्राॅले से टकरा गया, हादसे में सभी सात लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मनकापुर के सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां राघव की हालत गंभीर होने से उन्हें जिला अस्पताल गोंडा इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, बाकी छह श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार करके उन्हें घर भेज दिया गया।


श्रद्धालुओं की होगी हर संभव मदद


मनकापुर थाना के दतौली चीनी मिल के पास हुए सड़क हादसे में तुलसीपुर थाना क्षेत्र भंगहाकला के सात श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घायलों का हाल चाल लिया गया है। उनकी हर संभव मदद की जा रही है - अभय सिंह, एसडीएम तुलसीपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.