RBI के गवर्नर रहे शक्तिकांत दास होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मुख्य सचिव

रिजर्व बैक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर रहे शक्तिकांत दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए प्रमुख सचिव होंगे. शक्तिकांत दास ने RBI गवर्नर के रूप में 6 साल अपनी सेवाएं दी है और पिछले साल दिसंबर में रिटायर हुए थे.





प्रमोद कुमार मिश्रा (पीके मिश्रा) वर्तमान में पीएम मोदी के मुख्य सचिव हैं. इनके साथ-साथ अब शक्तिकांत दास भी मुख्य सचिव की बनाए गए है. शक्तिकांत दास 1980 बैच के रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. रिटायरमेंट के कुछ महीने बाद अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है.


Also Read - महाकुंभ के चलते टाली गई यूपी बोर्ड की परीक्षा, अब नई डेट 9 मार्च



कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने कहा कि दास की नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ-साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी. एसीसी के आदेश से कहा गया है कि वह प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ.पीके मिश्रा के साथ प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में काम करेंगे.


शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 से छह वर्षों तक आरबीआई प्रमुख रहे. उनके पास चार दशकों में शासन के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है. उन्होंने वित्त, टैक्सेशन, उद्योग, बुनियादी ढांचे आदि क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.