UP News: उत्तर प्रदेश के इस जिलें में एक दो नहीं 12 जगहों पर मिले तेल भंडार के संकेत

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज क्षेत्र के तटीय इलाकों में जमीन के अंदर प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम व खनिज भंडार होने की संभावना जताई जा रही है। ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन) ने इसकी पुष्टि के लिए सेस्मिक सर्वे और थ्रीडी मैपिंग शुरू कराई है। प्रक्रिया शुरू होने पर लोगों ने भविष्य की उम्मीदों को संजोना शुरू कर दिया है।




यह भी पढ़ें : UP News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 12 फरवरी तक निरस्त रहेंगी ये 11 ट्रेनें



ओएनजीसी की तरफ से अल्फा जियो इंडिया लि. ने क्षेत्र के उमरिया, होलापुर काजी, कल्यानपुर सहित एक दर्जन इलाकों में जमीन के अंदर खनिज भंडार मिलने की संभावनाओं को देखते हुए सर्वे के लिए जमीन में ड्रिल करने का काम शुरू किया है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एंड कंसल्टेंट टू पेट्रोलियम एडवाइजर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि भू वैज्ञानिकों ने सैटेलाइट से सभी क्षेत्रों का सर्वे किया था। सैटेलाइट सर्वे में उक्त एक दर्जन इलाकों में प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम व खनिज भंडार होने के संकेत मिले हैं।


रॉकेट से किया जाएगा विस्फोट


इन सभी स्थानों पर जमीन के अंदर 100 फिट गहराई में ड्रिल करके उसके अंदर रॉकेट से विस्फोट किया जाएगा। रॉकेट जमीन में करीब पांच से सात किलोमीटर नीचे तक जाएगा। इससे उठने वाली तरंगों का सेंसर मशीन से सर्वे कर डाटा इकट्ठा किया जाएगा। सेंसर का डाटा परीक्षण के लिए ओएनजीसी भेजा जाएगा।


सर्वे टीम ने डाला डेरा


अल्फा जियो कंपनी ने ओएनजीसी द्वारा बताए गए प्वाइंट्स पर सर्वे करने वाली टीम के साथ डेरा डाल दिया है। जमीन के अंदर ड्रिल करने का काम शुरू किया गया है। कंपनी ने एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जमीन में खोदाई का काम शुरू कर दिया है। अल्फा कंपनी के कर्मचारी अंबिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि उनके साथ करीब डेढ़ सौ लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने 15 दिसंबर से आजमगढ़ से सर्वे शुरू किया है। सैटेलाइट के सर्वे में मिले प्वाइंट्स पर ड्रिल करके उसमें विस्फोट करके तरंगों को इकट्ठा किया जा रहा है।


फसल नुकसान की भरपाई कर रही कंपनी


किसानों के खेतों में सर्वे वाली जगह पर हुए फसल के नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी की तरफ से 1500 से दो हजार रुपये दिए जा रहे हैं। क्षेत्र में खनिज भंडार होने की संभावना की जानकारी से क्षेत्र के लोग खुश हैं। रामकुमार, दिनेश, राजेश व गोलू का कहना है कि जमीन के अंदर खनिज भंडार मिलने से क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.