Balrampur News: बलरामपुर जिलें में दो समुदायों के बीच पथराव और हिंसा, पुलिस ने संभाली स्थिति

बलरामपुर जिले के ग्राम शंकरपुर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। 2 फरवरी को हुई इस घटना में दोनों पक्षों ने सार्वजनिक मार्ग पर जमकर पथराव किया, जिससे एक पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।




यह भी पढ़ें : Mahkumbh News: श्रद्धालुओ के भंडारे के प्रसाद मे मिलाई राख, पुलिसकर्मी निलंबित 



पुलिस जांच में सामने आया कि एक पक्ष में राधेश्याम तिवारी के तीन पुत्र - छोटू तिवारी, अंकित तिवारी और तुड़तुड़ी तिवारी शामिल थे। दूसरे पक्ष में मोहम्मद इलियास शेख और उनके परिवार के रईश और रहमत अली थे। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया और सार्वजनिक मार्ग पर ईंट-पत्थरों से हमला शुरू हो गया।


हिंसक झड़प के दौरान छोटू तिवारी और उनके साथियों ने दूसरे पक्ष की पिकअप गाड़ी (UP47AT2373) पर पथराव कर उसके शीशे तोड़ दिए। इस घटना से न केवल सार्वजनिक शांति भंग हुई, बल्कि लोगों की जान भी खतरे में पड़ी।


पुलिस ने नियंत्रित की स्थिति 


कोतवाली देहात थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल नजर बनाए हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.