बलरामपुर जिले के 67 परीक्षा केंद्रों पर 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसके प्रश्नपत्र फरवरी के पहले सप्ताह में जिले में भेजे जाएंगे। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा। प्रश्न पत्र बाहर निकालने के दौरान स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और बाहरी केंद्र व्यवस्थापक ही स्ट्रांग कक्ष में मौजूद रहेंगे। इस दौरान किसी का भी मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित होगा। सीसीटीवी के माध्यम से इसकी सीधी निगरानी जिलाधिकारी स्तर से भी होगी।
यह भी पढ़ें : UP News: गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस का हुआ विस्तार, जाने अब कहां तक जाएगी ये ट्रेन
डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि स्ट्रांग रूम के डबल लॉक वाली आलमारी में प्रश्नपत्रों को रखा जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के एक घंटे बाद स्ट्रांग रूम को सील कर दिया जाएगा। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम में वॉयस रिकाॅर्डर एवं नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। स्ट्रांग रूम की चाभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में रहेगी। कमरे को खोलने व बंद करने की जानकारी भी लॉग बुक रजिस्टर में दर्ज की जाएगी।
केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रश्न पत्र को बाहर निकाला जाएगा। इसका भी रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा। इस रजिस्टर की फोटो जिला विद्यालय निरीक्षक को व्हाट्सएप पर भेजी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र पहुंचने से तीन दिन पहले स्ट्रांग रूम बना लिया जाएगा और 24 घंटे इसकी निगरानी की जाएगी।
स्ट्रांग रूम में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का मोबाइल के साथ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रश्नपत्र पहुंचने के दिन से ही स्ट्रांग रूम 24 घंटे डीएम की निगरानी में रहेगा। इसके लिए वह टीम गठित करेंगे - मृदुला आनंद, जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर