बलरामपुर जिले के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में देशप्रेम की भावना विकसित करने के उद्देश्य से भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत एमएलके महाविद्यालय में 14 फरवरी को गायन, नृत्य एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव से प्रगाढ़ होंगे दोनों देशों के संबंध
डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के जरिए सीमावर्ती क्षेत्र के युवा एवं विद्यार्थियों के बीच प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने तथा देश प्रेम की भावना काे विकसित करने का काम किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित
प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को एसएसबी नौंवी मुख्यालय प्रांगण में 15 फरवरी को सम्मानित भी किया जाएगा। प्रतियोगिता का नोडल राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा के प्रधानाचार्य आशीष कुमार मौर्य एवं सहनोडल उसी कॉलेज के सहायक अध्यापक आशीष कुमार वर्मा को बनाया गया है।