बरसात और बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुलों के अप्रोच व सड़कों की मरम्मत को मंजूरी मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया कराने के बाद अप्रोच व सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इससे क्षेत्र के करीब पांच लाख लोगों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 9 फरवरी से, सीसीटीवी और वायस रिॅकार्डर की निगरानी में होगी परीक्षा
तराई क्षेत्र में राप्ती व पहाड़ी नालों में बाढ़ आने से प्रतिवर्ष कई सड़कें व पुलों के अप्रोच क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इन सड़कों व पुलों के अप्रोच की मरम्मत के लिए विभाग ने बीते दिनों सर्वे कराकर बजट की डिमांड की गई थी। स्वीकृत मिलने के बाद तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के चोरघटिया हड़पुरा मार्ग पर स्थित सोहेलवा नाला पर बने पुल के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत 26 लाख रुपये से कराई जाएगी। इसके अलावा बघेलखंड मार्ग पर स्थित पैरा नाला के पुल के अप्रोच की मरम्मत पर 25 लाख रुपये, उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर मार्ग पर स्थित भांभर नाला के अप्रोच की मरम्मत पर 20.40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। बिलोहा जहंदरिया बेनीनगर मार्ग पर स्थित कटहा नाले के अप्रोच पर 24 लाख रुपये तथा तिवारीडीह से दुंदरा संपर्क मार्ग की मरम्मत पर 18.95 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।