शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर से राजमहल होते हुए मिल चौराहा जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसपर 6.10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क बनने के बाद मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम होगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें में शुरू हुई प्रयोगात्मक परीक्षा, 15 केंद्रों पर 2197 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर की एक अलग ही पहचान है। यहां पर प्रतिवर्ष चैत्र एवं शारदीय नवरात्र में लाखों श्रद्धालु मां पाटेश्वरी के दर्शन व पूजन करने आते हैं। मुख्य मार्ग पर भीड़ अधिक होने के कारण अब मंदिर के पास पहुंचने के लिए देवीपाटन मंदिर से होकर नवों देवी मंदिर, परसपुर गांव तथा राज महल होते हुए मिल चौराहा तथा लाल चौराहा तक करीब तीन किलोमीटर सड़क को चौड़ा कराया जाएगा। इससे मंदिर में पहुंचने के लिए दो रास्ते हो जाएंगे।
सड़क चौड़ी होने से श्रद्धालु को मंदिर पहुंचने के लिए सहूलियत मिलेगी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग कुमार शैलेंद्र ने बताया कि सड़क का चौड़ीकरण कराने के लिए निविदा प्रक्रिया कराई जा रही है। निविदा पूरी होने के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। सड़क निर्माण में करीब एक वर्ष का समय लगेगा।