बलरामपुर जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में 10 सड़कों का पुनर्निर्माण होना है। बलरामपुर-तुलसीपुर मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़कों के पुर्ननिर्माण की स्वीकृति मिली है। विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने बताया कि सड़कें काफी जर्जर हो गईं थीं। इसलिए उनके निर्माण का प्रस्ताव दिया गया था। दो महीने में कार्य पूरे हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती दौड़ परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड
सड़कों के पुनर्निर्माण पर करीब दो करोड़ का बजट खर्च होना है, इसकी स्वीकृति मिल गई है। सड़क बन जाने से क्षेत्र के 42 गांवों को बेहतर मार्ग अवागामन के लिए मिलेगा। इसमें बिनहुनी मार्ग, महदेइया मार्ग, जोगिया मार्ग, भिथीडीह मार्ग, सेखुनिया मार्ग, लक्ष्मणपुर मार्ग, मोतीपुर कला मार्ग, साहेबनगर मार्ग, बेनीखुर्द मार्ग तथा कौवापुर मार्ग शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खंड सड़क के पुर्ननिर्माण का कार्य कराएगा। अधिशासी अभियंता कुमार शैलेंद्र ने बताया कि सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरु होंगे, इसके लिए 15 फरवरी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।