बलरामपुर जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का निर्माण जल्द ही होने जा रहा है। गैंसडी विधानसभा क्षेत्र के रहमरवा चरगनहिया मार्ग का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इस पर 11.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा रतनपुर झिंगहा मार्ग के पुनर्निर्माण पर 12.40 लाख रुपये, पचपेड़वा-गोरचहिया बनकटवा मार्ग से मिश्रौलिया मार्ग की मरम्मत पर 14 लाख रुपये खर्च होंगे।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: स्कार्पियो और बोलेरो के बीच हुई टक्कर, पांच घायल
विशुनपुर रोड से ठकुरापुर मार्ग पर 25.50 लाख रुपये, छोटा साथी संपर्क मार्ग से महुआ तक 31.40 लाख रुपये, तुलसीपुर जरवा नथुनिया मोड़ से पिपरी तक मार्ग की मरम्मत पर 10.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। तुलसीपुर-लैबुड़वा मार्ग से पिपरा दुर्गानगर तक 9.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी तरह मटेहना चौराहा गुलरिहा मार्ग से प्राथमिक विद्यालय गुलरिया तक के मार्ग की मरम्मत 16.50 लाख रुपये से कराई जाएगी। नकटी नाला काशीराम मार्ग से मनकौरा कानूनगो मार्ग की मरम्मत 17 लाख रुपये से, पनहवा गुलरिहा संपर्क मार्ग से जानकीनगर मार्ग तक मरम्मत पर 29 लाख रुपये खर्च होंगे। त्रिलोकपुर-रेहरा मार्ग से बेलभरिया मार्ग का पुनर्निर्माण 18.50 लाख रुपये से कराया जाएगा।
शीघ्र ही शुरू होगा काम
पुलों के अप्रोच व सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। टेंडर प्रक्रिया चल रही है। टेंडर होने के बाद दो माह के अंदर पुलों व सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा करा लिया जाएगा - कुमार शैलेंद्र, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग