UP News: बलरामपुर समेत यूपी के 3 जिलों में इस नई रेल लाइन को मिली मंजूरी, जमीन के बदले किसानों को मिलेगा मोटा मुआवजा

रेलवे बोर्ड ने खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. इस परियोजना के तहत 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है. बहराइच में भूमि अधिग्रहण के लिए राजपत्र जारी कर दिया गया है, जबकि बलरामपुर में रेलवे लाइन बिछाने के लिए अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.




यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश में बनने वाली इस नई रेलवे लाइन पर बनेंगे 16 स्टेशन और 12 हॉल्ट



इस परियोजना को 2014 में सर्वे के लिए मंजूरी प्राप्त कर चुकी थी और 2018 में केंद्रीय बजट में मंजूरी मिल गई है एवं इस वर्ष बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर के 80 किलोमीटर रेल मार्ग के लिए 620 करोड़ रुपये का बजट भी जारी किया गया है.


इसके साथ किसान अपनी फसलों की बोआई को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया उनके फसल के कटाई से पहले न शुरू हो जाए. इसके अलावा, इस रेल मार्ग के लिए कुल 32 नए रेलवे स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें छह स्टेशन नए बनाए जाएंगे.


बलरामपुर के हंसुवाडोल गांव में पहला हाल्ट स्टेशन प्रस्तावित है, वहीं बहराइच और श्रावस्ती के बीच 10 नए स्टेशन बनाने की योजना है. बलरामपुर रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिलेगा और कई अन्य स्थानों पर भी स्टेशन और हाल्ट स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके तहत, रेलवे लाइन बिछाने के लिए 40 फीट चौड़ी ज़मीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जबकि स्टेशनों के निर्माण के लिए 100 मीटर चौड़ी ज़मीन की आवश्यकता होगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.