UP News: पांच जिलों को जोड़ेगी ये नई रेलवे लाइन... 80 लाख की आबादी का सफर होगा आसान

खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती बनने वाली नई रेलवे लाइन पांच जिलों को जोड़ेगी। प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक भूमि अधिग्रहण का कार्य हो रहा है। और लगभग 50 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण हो गया है। इसके निर्माण से इन जिलों के करीब 80 लाख की आबादी को रेल की सुविधा मिलने लगेगी और आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।




यह भी पढ़ें : Gonda News: पीलीभीत तक चलेंगी यह ट्रेन, किया गया मार्ग विस्तार



खलीलाबाद-बहराइच रेलवे परियोजना को पूरा करने का कार्य को दो चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में खलीलाबाद से बांसी तक का काम होना है, जबकि फेज टू में बांसी से बहराइच तक के मध्य रेलवे लाइन का निर्माण कार्य होगा। जिसे भारत सरकार ने विशेष प्रोजेक्ट के रूप में मान्यता प्रदान की है। इस नये रेल मार्ग पर 16 स्टेशन और 12 हॉल्ट का निर्माण होगा। साथ ही श्रावस्ती नदी पर दो पुल बनाने की भी योजना है।


बढ़ेंगी व्यावसायिक गतिविधियां, मिलेगा रोजगार


खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती रेलवे लाइन बनने से इन क्षेत्रों में विकास को रफ्तार मिलेगी। इससे व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के अवसर मिलेंगे। मेंहदावल क्षेत्र के बेचन प्रसाद, अरुण कुमार आदि ने कहा कि रेलवे लाइन बनने से लोगों आवागमन सुगम होगा। यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है। इससे पिछड़ापन दूर होने की संभावना है और लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.