बलरामपुर जिलें में मंगलवार को जिला मेमोरियल चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने नियमों की अनदेखी कर रहे मेडिकल स्टोर संचालकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए तीन मेडिकल स्टोर को सील करने का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी ने जिला मेमोरियल अस्पताल के सामने संचालित शिव मेडिकल स्टोर , प्रताप मेडिकल्स एवं महेश मेडिकल स्टोर की जांच की. इस दौरान इन तीनों मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट नहीं थे.
जिला मेमोरियल अस्पताल के सामने फार्मासिस्ट के बिना ही दवा बिक्री की जा रही थी. डीएम ने स्टॉक रजिस्टर, कैश मेमो, लाइसेंस की भी जांच की. स्टॉक रजिस्टर भी मेंटेन भी नहीं मिला. नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर डीएम ने शिव मेडिकल स्टोर , प्रताप मेडिकल्स एवं महेश मेडिकल को सीज किए जाने का निर्देश दिया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे.