खलीलाबाद बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलवे लाइन के लिए बलरामपुर जिले में 3 नए रेलवे स्टेशन और चार हॉल्ट प्रस्तावित हैं। दरअसल, इस वर्ष बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर 80 किमी रेल लाइन बिछाने के लिए 620 करोड़ रुपये मिले हैं। उतरौला से बहराइच जनपद की सीमा तक 80 किलोमीटर लंबाई में रेलवे लाइन बिछाई जानी है।इसके लिए बलरामपुर जिले में 53 गांवों में रेल पटरी बिछाने के लिए किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
Also Read: 6.10 करोड़ की लागत से चौड़ी हाेगी देवीपाटन जाने वाली सड़क
बनेंगे तीन नए रेलवे स्टेशन और चार हाॅल्ट
खलीलाबाद बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलवे लाइन बिछाने के साथ ही नए रेलवे स्टेशन और हाॅल्ट स्टेशन भी बनेंगे। बलरामपुर जिले में सदर विकास खंड के हंसुवाडोल गांव पहला हाॅल्ट स्टेशन होगा। झारखंडी रेलवे स्टेशन पर गोंडा-गोरखपुर रेल लाइन से बहराइच-खलीलाबद रेल लाइन को जोड़ा जाएगा। भगवतीगंज स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन से उतरौला के लिए रेल लाइन का विस्तार होगा। बलरामपुर स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिलेगा। सदर विकास खंड के खगईजोत से स्टेशन के बाद महेशभारी गांव में हाल्ट स्टेशन बनेगा। श्रीदत्तगंज, उतरौला में स्टेशन और कपौवा शेरपुर में हाॅल्ट स्टेशन बनेगा।
बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में अभी रेलवे लाइन नहीं है, रेलवे लाइन बिछाने की स्वीकृति है। जमीनों को तय करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। रेलवे से वार्ता कर अधिग्रहण के संबंध में कार्य आगे बढ़ाया जाएगा - प्रमोद कुमार, अपर जिलाधिकारी बलरामपुर