बलरामपुर जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में दो बुजुर्गों की मौत हो गई। पहली घटना उतरौला-डुमरियागंज मार्ग पर हुई। जिसमें भुरकुंडा गांव के संतराम यादव (66) साइकिल से उतरौला जा रहे थे। चौराहे से पहले एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी उतरौला ले जाया गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उतरौला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि चालक और ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: आज से शुरू हो रही सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं, 3 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
दूसरी घटना महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरहानिया के गोबरे (60) बेलासपुर चौराहे से सब्जी खरीदकर ई-रिक्शा से लौट रहे थे। रास्ते में उनका पैर फंस गया। वे कुछ दूर तक ई-रिक्शा में फंसकर घसीटते रहे। परिजनों ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।