UP Board Exam Cancelled 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षा हुई रद्द, नई डेट जारी

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को प्रयागराज जिले में होने जा रही 24 फरवरी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। महाकुंभ की भारी भीड़ और व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस एग्जाम के लिए नई डेट भी जारी कर दी गई है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: पचपेड़वा में राप्ती नहर में तय मानक से की अधिक मिट्टी खुदाई, जांच के आदेश



जिसको लेकर नोटिस भी जारी किया गया है। यह बड़ा फैसला छात्रों को होने वाली संभावित असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जारी हुई आधिकारिक जानकारी के अनुसार 24 फरवरी की परीक्षा अब 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।


प्रयागराज में यूपी बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के संबंध में आए नोटिस में लिखा हुआ है- शिक्षा निदेशक एवं सभापति, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या-माध्यमिक शिक्षा परिषद/समन्वय/डी.ई./226 दिनांक 18-02-2025 द्वारा महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान तिथि दिनांक 26-02-2025 (महाशिवरात्रि) तक होने वाली श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ और यातायात प्रबंधों के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज में दिनांक 24-02-2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को अग्रेतर तिथि में सम्पन्न कराए जाने का अनुरोध किया गया है।







यूपी बोर्ड की ओर से सोमवार से शुरू की जा रही परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 54 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा लेने वाले हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा सिर्फ प्रयागराज जिले में टाली जा रही है। बाकी राज्यों में तय कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि पूरे राज्य में यूपी बोर्ड एग्जाम 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलने वाले हैं। 10वीं व 12वी की ये परीक्षाएं दो पाली में होंगी, पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.