महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के कारण यूपी बोर्ड की 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, यह स्थगन केवल प्रयागराज जिले में लागू होगा, जबकि यूपी के अन्य 74 जिलों में परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें : Balrampur News : कई दस्तावेजों समेत फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार
प्रयागराज में स्थगित हुई 24 फरवरी की परीक्षा अब महाकुंभ के समापन के बाद 9 मार्च को आयोजित की जाएगी. इस दिन रविवार होने के बावजूद परीक्षा संपन्न कराई जाएगी.
24 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं
हाईस्कूल में पहली पाली में प्रारंभिक हिंदी और हिंदी की परीक्षा होनी थी, जबकि दूसरी पाली में हेल्थ केयर विषय की परीक्षा निर्धारित थी. वहीं, इंटरमीडिएट के लिए पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में हिंदी व सामान्य हिंदी के पेपर होने थे.
भीड़ और ट्रैफिक जाम बना वजह
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने से प्रयागराज में ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर हो गई है. शहर में कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है, जिससे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. यही कारण है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार ने 24 फरवरी की परीक्षा को स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं.